Rajasthan PTET Counselling 2025 – Counselling Schedule | Seat Allotment | Fees Details

Rajasthan PTET Counselling 2025 Schedule & Guidelines

PTET 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को Rajasthan PTET Counselling 2025 का इंतजार पुरा हुआ। अगर आपने 2 Year B.Ed या 4 Year Integrated B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed कोर्स के लिए आवेदन किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए एक Complete Guide है। यहां जानिए Counselling Dates, Fees Structure, College Choice Process और आधिकारिक नोटिफिकेशन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

Rajasthan PTET Counselling 2025 – Counselling Schedule | Seat Allotment | Fees Details

PTET Counselling 2025 Schedule (महत्वपूर्ण तिथियां) :

प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यालय चयन/आवंटन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा–

विवरण तिथि
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाइन/ई-मित्र के माध्यम से जमा कराना 04.07.2025 से 16.07.2025
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 5000/- जमा कराने के उपरांत) 17.07.2025 से 21.07.2025
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना 24.07.2025
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रु. 22000/- बैंक ऑनलाइन / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना 24.07.2025 से 29.07.2025
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिगत रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारंभ) 24.07.2025 से 30.07.2025

PTET Counselling 2025 Process – Seat (Collage) Allotment

PTET 2025 College Choice भरते समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु :

दो वर्षीय बी.एड. एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए./बी.एससी./बी.एड. पाठ्यक्रम की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :

  1. पी.टी.ई.टी.-2025 दो वर्षीय बी.एड. एवं चार वर्षीय बी.ए./बी.एससी./बी.एड. प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 02-07-2025 को आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmoukota2025.in पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा की अंकतालिका में अभ्यर्थी की श्रेणी इत्यादि का अंकन केवल परीक्षा हेतु है, अभ्यर्थी जाँच ले उसके तथ्य / दावा सही है अथवा नहीं।

  2. पी.टी.ई.टी.-2025 में प्रविष्ट सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता प्राप्त करने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी इस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) शुल्क 5000/- रूपए जमा कराकर काउंसलिंग में भाग ले सकता है।

  3. अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के अंक, श्रेणी, उप श्रेणी एवं परीक्षा प्राप्तांक आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों एवं मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन होगा। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुनिश्चित करने की दृष्टि से अधिक से अधिक महाविद्यालय चयन हेतु दिए जाने वाले विकल्प (Choices) में आवश्यकतानुसार भरें। अभ्यर्थी सभी अनुमोदित महाविद्यालयों को विकल्प के रूप में चयन कर सकता है। महाविद्यालय विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

  4. रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल ऑनलाइन अथवा ई-मित्र एवं शुल्क उपर्युक्त वर्णित तिथियों में बैंक समयावधि में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे अथवा ई-मित्र के माध्यम से जमा किया जायेगा।

  5. ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यर्थी को अंक तालिका में दी गई काउंसलिंग आई.डी. (ID) को उपयोग मे लेते हुए 5000/- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा।
    काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी पीटीईटी-2025 के अपने आवेदन-पत्र में दर्शाए गए श्रेणी (GEN, SC, ST, OBC, SBC, MBC, EWS आदि) तथा उप श्रेणी (Divorcee/PH/Defence आदि) की जाँच कर लेवे  सभी प्रमाण पत्र सत्य एवं विधिवत निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए। जाति प्रमाण पत्र वैध एवं नियत अवधि का होना चाहिए।

  6. महाविद्यालय के चयन हेतु पीटीईटी-2025 की अधिकृत वेबसाइट पर सूचीबद्ध महाविद्यालयों की जानकारी लें और उसी के अनुसार विकल्प भरें।
    All Rajasthan का चयन अतिसावधानी से करे एव लॉक करने से पूर्व गहनता से सोच-समझकर चयन करें। कॉलेज विकल्प लॉक करने के पश्चात पुनः कॉलेज चयन का विकल्प नहीं मिलेगा।

  7. अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय आवंटित नहीं होने पर 200/- रूपये कटौती कर शेष राशि 4800/- वापस की जाएगी। यदि आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग न करने व शेष फीस जमा नहीं करने की स्थिति में शुल्क वापसी के 600/- रूपये काटकर 4400/- रूपये राशि रिफंड होगी। रिफंड राशि अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही जमा होगी। अतः रजिस्ट्रेशन के समय नाम, खाता संख्या, IFSC CODE स्पष्ट रूप से सावधानी से भरें।

  8. काउंसलिंग के दौरान प्राप्त आवंटन महाविद्यालय की सूचना अभ्यर्थी को रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगी। इसके बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन स्टूडेंट लॉगिन (Student Login) द्वारा सभी वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके पश्चात अभ्यर्थी को शेष राशि रूपये 22000/- ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। संबधित महाविद्यालय द्वारा समस्त दस्तावेज की जाँच के पश्चात प्रवेश कन्फर्म होगा व अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटन की सुचना प्राप्त हो जाएगी। यदि मूल दस्तावेज सत्यापन नही हो पाते है तो अभ्यर्थी के रु.1000/- काटकर शेष राशि रिफंड हो जाएगी। अभ्यर्थी को शेष राशि समय पर शुल्क रु. 22000/- जमा नहीं करता है, तो वह प्रवेश का अधिकारी नहीं रहेगा।

  9. अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और ₹5000 + ₹22000 = ₹27000/- शुल्क जमा कराने के उपरांत रिपोर्टिंग या वेरिफिकेशन के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफंड नहीं होगा।

  10. महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपडेट होती रहेंगी। एक बार काउंसलिंग प्रारंभ होने के बाद आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है।

  11. सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाई गई सभी प्रविष्टियाँ सही हैं। अहर्ता परीक्षा में श्रेणी GEN व EWS के लिए 50% व अन्य के लिए 45% आवश्यक है। यदि पात्रता नहीं पाई जाती है तो प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा और शुल्क वापस नहीं होगा।

  12. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए समय-समय पर राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, NCTE अथवा अन्य अधिकृत द्वारा जारी आदेश लागू होंगे।

  13. अभ्यर्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी।

  14. जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।

Rajasthan PTET Counselling 2025 Overview :

Post Title PTET Counselling 2025
Authority Vardhman Mahaveer Open University, kota
Exam name Pre Teacher Education Test (PTET)
State Rajasthan
Course B.Ed
Seats available Multiple
Registration dates 04.07.2025 से 16.07.2025
Registration mode Online
Total Counseling rounds 2
Counseling mode Online
Choice filing date 17.07.2025 से 21.07.2025
Seat allotment date 24.07.2025
Eligibility PTET EXAM Qualified
Counseling fee Rs 5000
Admission fee Rs 22000
Post type Counselling
PTET Official Website ptetvmoukota2025.in

PTET Counselling 2025 Fees Details

  • Registration Fee: ₹5000

  • Admission Fee (After Allotment): ₹22000

  • Total: ₹27000

Fee केवल Online Mode (Net Banking / UPI / e-Mitra) के जरिए ही जमा की जा सकती है। अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और ₹5000 + ₹22000 = ₹27000/- शुल्क जमा कराने के उपरांत रिपोर्टिंग या वेरिफिकेशन के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफंड नहीं होगा।

Links For PTET Counselling 2025

PTET Counselling 2025  PTET OFFICIAL WEBSITE
PTET 2025 Home Page Click Here
Apply For Counselling 2 Year B.Ed Counselling Apply
4 Year B.Ed Counselling Apply
Download Counselling Guidelines Click Here For Counselling Guidelines

PTET 2025 Counselling कब शुरू होगी?

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आप दो वर्षीय B.Ed या चार वर्षीय Integrated B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो तय डेट्स के अंदर रजिस्ट्रेशन जरूर करें।

PTET Counselling 2025 Official Website

 www.ptetvmoukota2025.in

यहां से आप Result, College List और Allotment Status चेक कर सकते हैं।

PTET Counselling 2025 आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Counselling)

  • PTET 2025 स्कोर कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS आदि)
  • पीएच / विधवा / डिवोर्स / डिफेंस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक खाता विवरण (Refund के लिए)
  • पहचान पत्र (Aadhar/Voter ID)

जरूरी निर्देश (Important Instructions as per Official Notice)

  1. College Choice भरते समय सावधानी रखें – गलती की स्थिति में बाद में चॉइस में बदलाव नहीं होगा।
  2. यदि आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग न करने व शेष फीस जमा नहीं करने की स्थिति में शुल्क वापसी में 600/- रूपये काटकर 4400/- रूपये राशि रिफंड होगी।
  3. सभी दस्तावेज सत्यापन योग्य और वैध होने चाहिए गलत जानकारी पर एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा।
  4. जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
  5. कोई भी भुगतान गलत जानकारी पर Refund योग्य नहीं है

Important Tips for PTET Counselling 2025

  • PTET ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द Registration करें, अंतिम समय पर website slow हो सकती है।
  • College choice fill करते समय cutoff trends जरूर देखें।
  • Document verification में कोई गलती न हो, नहीं तो admission reject हो सकता है।
  • Official website की notifications रोजाना चेक करते रहें।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप Rajasthan PTET 2025 में पास हो चुके हैं तो अब देरी न करें। 04 जुलाई 2025 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि से पहले ₹5000 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें और फिर कॉलेज चॉइस भरें। सही दस्तावेज़, सावधानीपूर्वक चॉइस फिलिंग और समय पर रिपोर्टिंग से आप अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।

2 thoughts on “Rajasthan PTET Counselling 2025 – Counselling Schedule | Seat Allotment | Fees Details”

Leave a Comment